मुजफ्फरनगर: अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने शुक्रवार को अलमासपुर रोड व्यापार मंडल का गठन किया. जिसमें प्रदेश मंत्री संजय मित्तल व जिलाध्यक्ष महेश चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. उनके साथ नगर अध्यक्ष जयपाल शर्मा नगर महामंत्री नीरज बंसल, नगर मीडिया प्रभारी विवेक गर्ग भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन नवनियुक्त कोषाध्यक्ष संचित जैन ने किया.
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की इकाई का हुआ गठन - व्यापार मंडल की टीम रहेगी साथ
यूपी के मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की इकाई का गठन हुआ. कार्यक्रम का संचालन नवनियुक्त कोषाध्यक्ष संचित जैन ने किया. इस दौरान कई पदाधिकारी मौजूद रहे.
इस अवसर पर प्रदेश मंत्री संजय मित्तल ने कहा आज हमारे व्यापार मंडल में एक और परिवार जुड़ गया है. अब नगर में हमारी 40 ईकाइयां हो गई हैं. उन्होंने कहा कि सभी व्यापारियों को एकजुट होकर रहना चाहिए. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आधी रात को भी हमारे व्यापार मंडल पदाधिकारी आपकी समस्याओं का हमेशा निराकरण कराने का प्रयास करेंगे.
व्यापार मंडल की टीम रहेगी साथ
प्रदेश मंत्री संजय मित्तल ने कहा कि सभी लोग ईमानदारी से अपना कार्य करें. कोई भी व्यापारी मिलावट का समान न बेंचे. अगर आप सही प्रकार से कार्य कर रहे हैं तो कोई भी आपका उत्पीड़न नहीं कर पाएगा. हमेशा व्यापार मंडल की टीम आपके साथ खड़ी दिखाई देगी. अगर इसके बाद भी कोई आपका उत्पीड़न करता है तो व्यापार मंडल उससे निपटने में सक्षम है.
जिला अध्यक्ष महेश चौहान ने कहा कि जो विश्वास आपने हमारे ऊपर किया है उस विश्वास को कभी टूटने नहीं दिया जाएगा. हमारा व्यापार मंडल हमेशा से ही व्यापारियों की सेवा करता आया है. हम सब आपके साथ हैं, आप निर्भीकता के साथ अपना व्यापार करें. नवनियुक्त इकाई में प्रभारी पद पर नरेश गुप्ता अध्यक्ष, अजय गर्ग महामंत्री, आदेश कुमार सैनी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, गजे सिंह कोषाध्यक्ष, संचित जैन मंत्री संजय कुमार को बनाया गया है. बाकी की टीम एक सप्ताह के अंदर बनाकर घोषणा की जाएगी.