उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगरः पुलिस मुठभेड़ में 5 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, राहगीरों से करते थे लूट - मुजफ्फरनगर समाचार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान 5 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया. बदमाशों के कब्जे से 3 बाइक, 3 तमंचे, एक मस्कट बंदूक और 9 कारतूस बरामद किए गए हैं.

etv bharat
एसएसपी अभिषेक यादव.

By

Published : Mar 6, 2020, 6:03 PM IST

मुजफ्फरनगरः जिले की मीरापुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने रोड होल्डअप कर राहगीरों से लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. लुटेरों के पास से 3 बाइक, 3 तमंचे, 1 मस्कट बंदूक और 9 कारतूस बरामद किए गए हैं.

जानकारी देते एसएसपी अभिषेक यादव.
  • मामला जिले के मीरापुर थाना क्षेत्र के कुतुबपुर रोड का है.
  • यहां रोड होल्डअप कर लूटपाट करने वाले 5 लुटेरों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई.
  • मुठभेड़ में पुलिस ने 5 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया.
  • इस दौरान तीन बदमाश सलमुद्दीन, जिशान और अमजद के पैर में गोली लग गई.
  • वहीं एक सब इंस्पेक्टर और एक सिपाही भी घायल हो गए.
  • पुलिस ने घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया.
  • घायल बदमाशों के खिलाफ लूट के कई मुकदमे थानों में दर्ज हैं.

इसे भी पढ़ें-बरेली: सोनार ने लिखवाई लूट की झूठी रिपोर्ट, गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ में 5 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बदमाशों के कब्जे से 3 बाइक, 3 तमंचे, एक मस्कट बंदूक और 9 कारतूस बरामद किए गए हैं. घायल बदमाश व पुलिसकर्मियों को जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है.
-अभिषेक यादव, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details