उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर : पांच कैदियों ने हाईस्कूल की परीक्षा में पाया प्रथम स्थान

अलग-अलग जुर्म में जेल में बंद पांच कैदियों ने हाईस्कूल की परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया है. जेल प्रशासन की तरफ से पढ़ाई के लिए इन्हें हर संभव मदद उपलब्ध करायी गई.

जेल में की परीक्षा की तैयारी

By

Published : Apr 30, 2019, 1:12 PM IST

मुजफ्फरनगर : जेल में सजा काट रहे बंदियों ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. हाल ही में जारी रिजल्ट में इन बंदियों ने हाईस्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जेल के अन्य बंदियों ने इन्हे बधाई दी.

उम्रकैद की सजा पाये पांचों ने हाईस्कूल की परीक्षा में पाया प्रथम स्थान.

जेल में की परीक्षा की तैयारी

  • जिला कारागार में तीन युवकों को कोर्ट से आजीवन कैद की सजा मिली है.
  • वहीं एक कैदी अंडर ट्रायल के तहत जेल में है.
  • एक बंदी एनएसए के तहत जेल में निरूद्ध है.
  • इन पांचों ने मुजफ्फरनगर जेल में रहकर अपनी हाईस्कूल की परीक्षा की तैयारी पूरी की थी.
  • जेल प्रशासन ने इन्हें परीक्षा देने के लिए गाजियाबाद की डासना जेल में भेजा था.
  • रिजल्ट आया तो पता चला कि सभी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
  • मुजफ्फरनगर जिला कारागार प्रशासन के अनुसार इन पांचों युवकों के नाम कपिल कुमार, अर्जुन, पंकज, विपुल और राहुल है.

जेल प्रशासन के मुताबिक पांचों ने जेल में रहकर अपनी परीक्षा की तैयार की. जेल प्रशासन की तरफ से पढ़ाई के लिए इन्हें हर संभव मदद उपलब्ध करायी गई. साथ ही परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद अब ये पांचों युवक जेल में बंद अन्य बंदियों को भी शिक्षा के प्रति प्रेरित करने का काम कर रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details