मुजफ्फरनगर: नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई लूट का पुलिस ने चंद घंटों में खुलासा कर दिया. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद लूट में शामिल पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में एक व्यक्ति वह भी शामिल है, जो बदमाशों के लिए मुखबिरी करता था. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूटी गई पूरी रकम और ज्वेलरी बरामद कर ली है. पुलिस ने बदमाशों के पास से एक एयर गन भी बरामद की है. इसी पिस्टल को दिखाकर ये बदमाश लूट की घटना को अंजाम देते थे.
मुजफ्फरनगर: एयर गन दिखाकर करते थे लूट, मुठभेड़ में 5 बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने लूट का खुलासा किया. पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने किया लूट का खुलासा.
लूट की घटना का हुआ खुलासा
- मामला नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव बझेड़ी के निकट का है.
- मंगलवार देर शाम को हथियार दिखाकर अज्ञात बदमाशों ने एक दंपति से लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था.
- लूट की सूचना मिलने पर नई मंडी कोतवाली पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी कर दी थी.
- पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
- पूछताछ के बाद इन बदमाशों के एक साथी शानू को भी गिरफ्तार किया गया, शानू इन बदमाशों के लिए मुखबिरी का काम करता था.
- गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूटी गई रकम 16,700 रुपये और सोने की ज्वेलरी के अलावा दो बाइक, तमंचे, कारतूस और तीन चाकू बरामद किए गए हैं.
- इसके अलावा इन बदमाशों के पास एक एयर गन भी मिली है.
- पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इस एयर गन से हवाई फायर कर वह अपने शिकार को डराकर लूट की घटना को अंजाम देते थे.
पूछताछ के दौरान इन बदमाशों ने बताया कि वह पहले एयर गन से फायर करते थे. उससे ऐसी आवाज आती थी जैसे गोली चली हो. इस आवाज को सुनकर उनका शिकार डर जाता था. ये लोग अपना निशाना बाइक आदि पर जाने वाले कपल को बनाते थे. पूछताछ में कई अन्य घटनाएं इनके द्वारा किए जाने की बात सामने आई है. आरोपियों को आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेजा जा रहा है.
-सतपाल अंतिल, एसपी सिटी