उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: पेशी से वापस लौट रहे बदमाश को पुलिस पर फायरिंग कर छुड़ाया

मिर्जापुर जेल से पुलिस रोहित नाम के एक बदमाश को मुजफ्फरनगर कोर्ट में पेशी के लिए लेकर आई थी. वापस लौटते वक्त कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर हमला बोल दिया और बदमाश को छुड़ाकर फरार हो गए.

फरार बदमाश रोहित.

By

Published : Jul 2, 2019, 9:38 PM IST

मुजफ्फरनगर:मंगलवार को दिनदहाड़े कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर एक बदमाश को छुड़ा ​लिया. यह वारदात उस वक्त हुई जब मिर्जापुर से पुलिस एक बदमाश को पेशी पर मुजफ्फरनगर कोर्ट में लेकर आयी थी. पेशी के बाद बदमाश को वापस लेकर जाते समय बदमाश के साथियों ने पुलिस पर फायरिंग कर उसे छुड़ाकर फरार हो गए. वहीं गोली लगने से एक दरोगा घायल हो गया.

पुलिस पर फायरिंग कर बदमाश को छुड़ाया.
जानें पूरा मामला-
  • मिर्जापुर से एक पुलिस टीम मुजफ्फरनगर कोर्ट में रोहित नाम के एक बदमाश को पेशी पर लेकर आई थी.
  • कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस सुरक्षा में रोहित को वापस लेकर जा रही थी.
  • थाना जानसठ क्षेत्र में पुलिस टीम खाना खाने के लिए एक होटल पर रुकी.
  • तभी वहां कार सवार बदमाश आए.
  • बदमाशों ने आते ही पुलिसकर्मियों पर मिर्ची पाउडर फेंका और उसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
  • बदमाश रोहित को छुड़ाकर मौके से फरार हो गए.
  • वहीं बदमाशों की गोली लगने से दुर्ग विजय सिंह दरोगा घायल हो गया.

पुलिस के अनुसार फरार बदमाश रोहित उर्फ साडू है. मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. रोहित काफी समय से जेल में बंद है. मंगलवार को मिर्जापुर पुलिस रोहित को पेशी पर लेकर मुजफ्फरनगर आयी थी और पेशी के बाद वापस लौट रही थी.

फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीम लगा दी गई है. जल्द ही फरार बदमाश और उसके साथियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
-अभिषेक यादव, एसएसपी मुजफ्फरनगर

ABOUT THE AUTHOR

...view details