उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: विहिप जिलाध्यक्ष की कार में लगाई आग, सीसीटीवी में कैद हुई घटना - मुजफ्फरनगर समाचार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में विहिप जिला अध्यक्ष अमित गुप्ता की कार में एक अज्ञात युवक ने रविवार की रात आग लगा दी. आग लगाने की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आग लगाने वाले का पता लगाने में जुट गई है.

कार में आग लगाता युवक.

By

Published : Oct 28, 2019, 5:44 PM IST

मुजफ्फरनगर: जनपद मेंविहिप के जिलाध्यक्ष की कार में एक अज्ञात युवक ने दीपावली की रात में आग लगा दी. आग लगाने की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आग लगाने वाले का पता लगाने में जुट गई है. सूचना मिलने पर एसपी सिटी भी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी कर जल्द घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया.

जानकारी देते एसपी सिटी, मुजफ्फरनगर

क्या था पूरा मामला-

  • नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गौशाला रोड पर विहिप जिला अध्यक्ष अमित गुप्ता का मकान है.
  • बीती रात वह अपनी कार को घर के बाहर खड़ी कर अपने मकान में अंदर चले गए.
  • कुछ देर बाद उनकी कार में आग लगने पर वहां लोग इकट्ठा हो गए.
  • वहीं शोर शराबा सुनकर अमित गर्ग भी बाहर आ गए.
  • फायर बिग्रेड की गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया जा सका.
  • देर रात करीब डेढ़ बजे की इस घटना को पटाखे से लगी आग मान लिया गया.
  • जब गली की सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी गई.
  • उसमें एक अज्ञात व्यक्ति मोमबत्ती से कार में आग लगाता हुआ दिखायी दिया.

सीसीटीवी फुटेज देखकर पता चला कि आग जानबूझ कर लगायी गई है. इस घटना के बाद थाना पुलिस के अलावा सीओ सिटी और एसपी सिटी भी मौके पर पहुंचे. एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने घटना के बारे में जानकारी करने के बाद संदिग्ध युवक को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें:-चीफ जस्टिस रंजन गोगोई रिटायरमेंट से पहले आएगा राम मंदिर पर निर्णयः कल्याण सिंह

कार में आग लगाने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही आग लगाने वाले का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी. घटना के खुलासे के लिए सर्विलांस की टीम को भी लगाया जा रहा है.
-सतपाल अंतिल,एसपी सिटी, मुजफ्फरनगर

ABOUT THE AUTHOR

...view details