मुजफ्फरनगर: जिले के थाना छपार क्षेत्र के रामपुर तिराहे के निकट एक मुर्गी फार्म में आग लग गई. आग लगने से भारी संख्या में मुर्गियों के चूजे जलकर राख में तब्दील हो गए. सूचना पर पंहुची दमकल विभाग की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मुर्गी फार्म में आग लगने से लाखों रुपये की क्षति बताई जा रही है.
मुर्गी फार्म में लगी भयंकर आग, लाखों की क्षति - मुजफ्फरनगर खबर
मुजफ्फरनगर के थाना छपार क्षेत्र के रामपुर तिराहे के निकट एक मुर्गी फार्म में आग लग गई. आग लगने से भारी संख्या में मुर्गियों के चूजे जल गए. सूचना पर पंहुची दमकल विभाग की गाड़ी ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
आग लगने से मुर्गी फार्म जलकर राख
जिले के थाना छपार क्षेत्र के रामपुर तिराहा के निकट बामहालेड़ी गांव में आज अचानक एक मुर्गी फार्म में आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि कुछ ही समय पूरा मुर्गी फार्म जलकर राख हो गया. आग के चलते से मुर्गी के सैकड़ों चूचे जलकर खाक हो गए. आग लगने के कारण लाखों रुपये का नुकसान होना बताया जा रहा है. मुर्गी फार्म मालिक कि माने तो सर्दी के चलते फार्म के अंदर भट्टी में आग लगा रखी थी. इसके कारण मुर्गी फार्म के छप्पर ने आग पकड़ ली, जिससे इतना बड़ा हादसा हो गया.
आग की सूचना पर जहां आस पास के ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर आग को बुझाने का प्रयास किया, तो वहीं सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब सैकड़ो मुर्गी के चूजे मौत के मुंह मे समा चुके थे.