उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुराने टायरों से तेल निकालने की फैक्ट्री में लगी आग - टायरों से तेल निकालने की फैक्ट्री में आग

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में पुराने टायरों से तेल निकालने की फैक्ट्री में आग लग गई. बताया जा रहा है कि बॉयलर फटने से यह हादसा हुआ है. फिलहाल मौके पर दमकल की गाडियों की मदद से आग पर काबू पाया गया.

पुराने टायरों से तेल निकालने की फैक्ट्री में लगी आग
पुराने टायरों से तेल निकालने की फैक्ट्री में लगी आग

By

Published : Jun 8, 2021, 5:35 AM IST

मुजफ्फरनगर:जिले के मंसूरपुर थाना क्षेत्र स्थित बेगराजपुर इंडस्ट्रियल एरिया में सोमवार को अचानक एक तेल फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई. आग लगने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने घंटों की मशक्क़त के बाद कई फ़ायर टेंडरों की मदद से जब तक आग पर काबू पाया तब तक फैक्ट्री में बड़ा नुकसान हो चुका था.

जानकारी देते अग्निशमन अधिकारी


इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए मुजफ्फरनगर के अग्निशमन अधिकारी नरेश कुमार ने बताया की बेगराजपुर क्षेत्र में पुराने टायरों से तेल निकालने की एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी, जिस पर मौके पर जाकर देखा गया तो जेवी इंटर प्राइजेज नाम से एक तेल फैक्ट्री थी , जिसमें पुराने टायरों से तेल निकाला जाता था. फैक्ट्री मालिक का कहना है कि तेल लीक हो जाने के कारण आग लगी थी. बहराल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया गया है. घटना में कोई जान हानि नहीं हुई है. वहीं आग से फैक्ट्री में हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details