उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: पटाखों की चिंगारी से सेनेटरी गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान - मोलाहेडी मार्केट

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पटाखों की चिंगारी से एक सेनेटरी गोदाम में आग लग गई. आनन-फानन में पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने से लाखों का नुकसान होना बताया जा रहा है.

मुजफ्फरनगर में सेनेटरी गोदाम में लगी आग.

By

Published : Oct 28, 2019, 4:43 PM IST

मुजफ्फरनगर: पटाखों की चिंगारी से एक सेनेटरी गोदाम में आग लग गई. आग लगने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में आग लगने की सूचनाफायर बिग्रेड को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. समय रहते आग पर काबू पाए जाने से लोगों ने राहत की सांस ली.

थाना सिविल लाइन क्षेत्र में मोलाहेडी मार्केट में फकीर चंद संस के नाम से सेनेटरी की दुकान है. दुकानदार ने छत पर गोदाम बना रखा है. रविवार की आधी रात अचानक पटाखों की चिंगारी से छत पर रखे सामान में आग लग गई. आग की लपटें तेज हुई तो लोगों में हड़कंप मच गया.

सेनेटरी गोदाम में लगी आग.

आसपास रिहायशी इलाका होने के कारण लोगों में दहशत फैल गई. आग लगने की सूचना तुरंत फायर बिग्रेड को दी गई .मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. पड़ोस के एक मकान की छत पर चढ़कर पानी की बौछार की गई. उसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने से लाखों का नुकसान बताया गया है.

ये भी पढे़ं: मुजफ्फरनगर: छोटी दीपावली पर राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जलाए 11 हजार दीप

आग की सूचना मिलने पर तुरंत दो गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण पटाखों की चिंगारी ही माना जा रहा है.
- एआर सिंह, एसआई, दमकल विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details