मुजफ्फरनगर: जिले के थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव नरा में खिड़की खोलने को लेकर हुए विवाद में एक 65 वर्षीय महिला की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मचा गया. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
मुजफ्फरनगर: खिड़की खोलने के विवाद में हुई थी महिला की मौत, 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज - थाना मंसूरपुर क्षेत्र
यूपी के मुजफ्फरनगर में एक महिला की मौत के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. घटना मंसूर थाना क्षेत्र के नरा गांव की है.
घटना थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव नरा की है. यहां बीते रविवार की शाम दलित परिवार के दो पक्षों में खिड़की खोलने को लेकर विवाद हो गया. दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई हुई. वहीं 65 वर्षीय महिला रेवती झगड़ा सुलझाने घर की छत से नीचे आ रही थी, सीढ़ियों पर पैर फिसलने की वजह से वह घायल हो गई. महिला की उपचार के दौरान मेरठ में मौत हो गई. हालांकि इस खबर को सोशल मीडिया पर फर्जी तरीके से छेड़छाड़ से जोड़कर प्रसारित किया गया था.
इस पूरे मामले में पुलिस भी सभी तथ्यों को जोड़कर जांच कर रही है. बहरहाल इस मामले में पुलिस ने नामजद 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि महिला की मौत चोट लगने से हुई है. पुलिस जांच में महिला से छेड़छाड़ का कोई मामला सामने नहीं आया है.