उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर : मतदान के दौरान झूठी अफवाह फैलाने वाले एजेंट पर मुकदमा दर्ज - मीरापुर विधानसभा क्षेत्र

लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के दिन मुजफ्फरनगर जिले में एक बूथ पर एक पार्टी के एजेंड ने गलत वोटिंग की अफवाह फैलाई थी. जांच करने पर आरोपी एजेंट दोषी पाया गया, जिसके खिलाफ मुजफ्फरनगर प्रसाशन ने मुकदमा दर्ज कराया है.

अफवाह फैलाने वाला एजेंट

By

Published : Apr 13, 2019, 1:05 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिला प्रशासन ने मतदान के दौरान झूठी अफवाह फैलाने वाले एक पार्टी के एजेंट पर मुकदमा दर्ज किया है. प्रथम चरण के मतदान वाले दिन एजेंट ने मीडिया के सामने गलत मतदान की अफवाह फैलाई वाला बयान दिया था.

क्या थी अफवाह, क्यों मामले ने पकड़ा तूल

  • बटन हाथी का दबाया और पर्ची फूल की निकलकर आई.
  • 11 अप्रैल को मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के कसौली के बूथ पर किया गया था डेमो.
  • मतदान को प्रभावित करने के उद्देश्य से ईवीएम में गड़बड़ी की फर्जी अफवाह उड़ाई थी.
  • मीडिया में जब उसका बयान सुर्खियां बनने लगा तो निर्वाचन आयोग ने इसका संज्ञान लिया.
  • जब जांच कराई तो बात पूरी तरह से झूठी साबित हुई.
  • भोपा थाने में धारा 171 जी, 188, 505 आईपीसी और 125 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज.
    जानकारी देते जिलाधिकारी.

कैसे पकड़ा गया झूठ

मीरापुर विधानसभा क्षेत्र बिजनौर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है. वहां पर दो नंबर बूथ पर एक पार्टी एजेंट ने मीडिया के सामने बयान दिया था कि बटन हाथी का दबाया और पर्ची फूल की निकलकर आई और जिला निर्वाचन अधिकारी से जानकारी मांगी थी. जांच में एजेंट की बात पूरी तरह झूठी और फर्जी निकली. एजेंट ने मॉक पोल में हिस्सा लिया था. उस दौरान जितने वोट पड़े उनकी सही पर्ची वीवीपैट पर दिखी थी.

- अजय शंकर पांडे, जिलाधिकारी, मुजफ्फरनगर

ABOUT THE AUTHOR

...view details