उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर : डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ सहित 3 पर FIR दर्ज - डॉक्टर की लापरवाही से मौत

यूपी के मुजफ्फरनगर में पिस्टल के दम पर मृतक के परिजनों को अस्पताल से बाहर निकालने के मामले पर शासन ने संज्ञान लिया है. शनिवार को पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपी डॉक्टर समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

By

Published : May 16, 2021, 9:22 AM IST

मुज़फ्फरनगर: नगर कोतवाली स्थित कोविड हॉस्पिटल में दो दिन पहले संक्रमित की मौत के बाद हुए हंगामे और फायरिंग के मामले में पुलिस ने शनिवार को डॉक्टर देवेंद्र सैनी समेत 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मंत्री के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया.

क्या है मामला
मामला दो दिन पूर्व नगर कोतवाली क्षेत्र के बालाजी चौक स्थित कोविड अस्पताल हार्ट केयर सेंटर का है. यहां 85 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग एनके गुप्ता की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. मौत से गुस्साए परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में हंगामा किया. इसके बाद डॉक्टरों ने भी परिजनों के साथ मारपीट की और बाहर खदेड़ दिया. साथ ही अस्पताल मालिक डॉ. देवेंद्र सैनी के भाई मनीष सैनी ने फायरिंग भी की थी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया. इतना ही नहीं, पीड़ित परिवार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया गया. वहीं, पीड़ित पक्ष की तहरीर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. पीड़ित पक्ष के खिलाफ ही रिपोर्ट दर्ज होते ही लोगों में पुलिस-प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त हो गया था. मामला जब स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल के संज्ञान में आया तो उन्होने आरोपी डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ पर मुकदमा दर्ज करने के लिए डीएम और एसएसपी से बात की. इसके बाद शनिवार देर रात नगर कोतवाली पुलिस ने मृतक के बेटे की तहरीर पर अस्पताल के मालिक डॉ. देवेंद्र सैनी और उनके भाई मनीष सैनी सहित तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details