मुजफ्फरनगर: शहर कोतवाली क्षेत्र के बुढाना मोड़ पर स्थित प्राचीन डल्लू देवता मंदिर पर रविवार सुबह नाग देवता की पूजा अर्चना के दौरान गैस सिलेंडर फट गया. हादसे में गुब्बारे बेच रहे युवक आशु की मौत हो गई. वहीं तीन लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया. वहीं घटना स्थल पर उप जिलाधिकारी दीपक कुमार, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल भी घटनास्थल पर पहुंचे. मंत्री कपिलदेव अग्रवाल को जैसे ही इस घटना का पता चला उन्होंने सीएम योगी से बात कर मृतक परिवार के बारे में पूरी जानकारी दी और उनसे आग्रह किया कि इस परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए.
सिलेंडर विस्फोट: मंत्री ने मृतक के परिजनों को सौंपा पांच लाख रुपये का चेक - मृतक के परिजनों आर्थिक सहायता
मुजफ्फरनगर गैस सिलेंडर फटने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए. स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिलदेव ने पीड़ित परिवार के लिए पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत कराई है.
मुजफ्फरनगर में सिलेंडर फटा
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को पीड़ित की सहायता करने के निर्देश दिए. कपिलदेव अग्रवाल ने अपर गृह सचिव से बात कर पूरी स्थिति से अवगत कराया और पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि चेक के माध्यम से दी. मृतक के परिवार ने स्वतंत्र प्रभार मंत्री का शुक्रिया अदा किया. वहीं मंत्री ने बाकी घायलों के परिवार से मुलाकात कर उन्हें सहायता और उपचार में पूरी मदद की.