मुजफ्फरनगर: फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी परिवार सहित पहुंचे अपने पैतृक गांव बुढाना पहुंचे थे. उनके पहुंचने की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन ने उन्हें परिवार सहित 14 दिन के होम क्वारंटाइन कर दिया है.
फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को परिवार सहित किया गया होम क्वारंटाइन - मुजफ्फरनगर न्यूज
11:30 May 18
परिवार सहित पहुंचे थे अपने पैतृक गांव. प्रशासन ने 14 दिन के लिए किया होम क्वारंटाइन
दरअसल नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी माता महरुनिसा को मुंबई से कार द्वारा अपने भाई फैजुद्दीन और भाभी सबा के साथ 11 मई को लेकर घर पहुंचे थे. मुंबई से मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में अपने पैतृक निवास पहुंचकर नवाजुद्दीन ने अपने आने की सूचना जिला प्रशासन को दी , जिस पर जिला प्रशासन ने उन्हें और उनके साथ आये परिवार के अन्य तीन सदस्यों को उनके घर मे ही क्वारंटीन करते हुए उनके सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे थे, जिसकी रिपोर्ट कल देर शाम नेगेटिव आई है.
इसे भी पढ़ें:-लॉकडाउन: 4 में क्या हैं सब्जी-फलों और अनाज के दाम, आइये डालते हैं एक नजर
7 दिसंबर को उनकी बहन साइना की कैंसर की बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी, और ईद का त्यौहार भी आ रहा है, जिस कारण नवाजुद्दीन घर पर पहुंचे हैं.
अयाजुद्दीन,नवाजुद्दीन के भाईनवाजुद्दीन के आने की सूचना पर उन्हें होमक्वारंटीन करते हुए उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है, और अभी वह घर पर ही क्वारंटीन हैं.
आलोक कुमार,एडीएम फाईनेंस