मुजफ्फरनगरः नगर कोतवाली क्षेत्र के जामिया नगर मोहल्ले में मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए. जिसके बाद देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई. दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे से हमला बोल दिया. जिसमें एक महिला और एक युवक को गंभीर चोटें आई हैं. घायल महिला के परिजनों ने दूसरे पक्ष के खिलाफ नगर कोतवाली में तहरीर दी है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
मामूली बात पर चले लाठी-डंडे, दो की हालत गंभीर - bloody conflict on two sides
मुजफ्फरनगर के जामिया नगर मोहल्ले में मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष देखने को मिला. मामूली बात पर दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. जिसमें एक महिला और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गये.
मुजफ्फरनगर में मारपीट
क्या है पूरा मामला
मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के जामिया नगर मोहल्ले का है. जहां पर एक ही समुदाय के दो पक्ष आपस में भिड़ गये. देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया. दोनों पक्ष के बीच हुए खूनी संघर्ष में शबाना नाम की एक महिला और अमन नाम का युवक घायल हो गया. मारपीट की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.