मुजफ्फरनगर :जिले के छपार में नेशनल हाईवे-58 पर स्थित बरला में हरियाणा व सिसौली के डाक कांवड़ियों के बीच सुबह लाठी-डंडों से मारपीट हो गई. इसमें कई कांवड़िए गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और कांवड़ियों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.
मारपीट में हरियाणा के कांवड़ियों के वाहनों के शीशे भी टूट गए. इससे पूर्व दोनों पक्षों के बीच उत्तराखंड के मंगलौर में भी जमकर मारपीट हुई थी. इसमें एक कांवडिए कार्तिक पुत्र योगेश निवासी सिसौली थाना भौरकला की मौत हो गई. एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गी ने थाना छपार पहुंचकर घटना की जानकारी ली. वहीं, दूसरी ओर खतौली में करोड़ों रुपये लगाकर बनाई गई डीजे कांवड़ पर फरमाइश का गाना बजाने को लेकर युवकों के गुटों में नोकझोंक हो गई. इस कारण जीटी रोड पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने पर तत्काल सीओ व इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह मामले को शांत कराया गया.
यह भी पढ़ें:सीएम योगी ने कारगिल शहीदों को दी श्रद्धांजलि, बोले- भारत के जवानों के शौर्य-पराक्रम को दुनिया ने देखा
स्थानीय लोगों ने बताया कि जनपद हापुड़ के गांव मुदाफरा निवासी मोनू ने करीब 3 करोड़ रुपये लगाकर डीजे कांवड़ बनवाई है. जिसकी सभी ने प्रशंसा की थी, मोनू अपने जत्थे के साथ हरिद्वार से गंगाजल लेकर आया है. सोमवार देर रात लगभग एक बजे मोनू की कांवड़ खतौली के घंटाघर पर पहुंची, तो भैंसी के कुछ युवक भी वहां एकत्र हो गए. युवकों ने डीजे पर अपनी फरमाइश का गाना बजाने के लिए कहा तो मामला गरमा गया. कांवड़ियों ने भक्ति गीत बजाना शुरू कर दिए. युवकों का कहना था कि भैंसी में कावड़ियों ने फिल्मी गाने बजाएं ऐसे में यहां भी वहीं गाने चलाएं, नोकझोंक से आक्रोशित कांवड़ियों ने डीजे बंद करा दिया.
इस मामले के दौरान एक तरफ से मोदी और योगी के नारे लगे, तो दूसरी तरफ से आरएलडी जिंदाबाद के नारे लगने शुरू हो गए. मामले की सूचना मिलने पर तत्काल सीओ राकेश कुमार सिंह, इंस्पेक्टर संजीव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया गया. उसके बाद मोनू डीजे कांवड़ को भक्ति व आस्था के गीत बजाते हुए कस्बे से निकाला गया. सीओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि डीजे पर मनपसंद का गीत न बजाने को लेकर कुछ युवक हल्ला मचा रहे थे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी कांवड़ियों को सुरक्षित निकाला और युवकों को फटकार लगाई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप