उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर के बरला टोल पर दो पक्षों में जमकर मारपीट, VIDEO VIRAL - खूनी संघर्ष का वीडियो

मुजफ्फरनगर के बरला टोल टैक्स न देने के कारण कार सवार और टोल कर्मियों में मारपीट हो गई थी. जिसमें कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है.

दो पक्षों में जमकर मारपीट
दो पक्षों में जमकर मारपीट

By

Published : Dec 7, 2022, 11:02 PM IST

मुजफ्फरनगर: नेशनल हाईवे 58 स्थित एक टोल पर मंगलवार देर रात कार सवार व्यक्तियों और टोल कर्मचारियों में कहासुनी के बाद विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच खूब लाठी डंडे चले. जिसका वीडियो किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

सीसीटीवी वीडियो

वायरल वीडियो छपार थाने के नेशनल हाईवे 58 स्थित बरला टोल का है. जहां मंगलवार की देर रात कार सवार व्यक्तियों और टोल कर्मचारियों के बीच टोल के पैसे को लेकर कहासुनी हुई. उसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चल पड़े. दोनों पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष का वीडियो वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद करने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में एक तरफ तो टोल कर्मचारी और कार सवार व्यक्तियों में लाठी-डंडे और लात घूसे चलते दिखाई दे रहे हैं.

दूसरी ओर कार में सवार व्यक्ति कार से उतरकर अपनी गुंडई दिखाते हुए टोल कर्मचारी के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं. देर रात हुई मारपीट की घटना पर छपार थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी. लेकिन पुलिस ने जब तक घटना की जानकारी जुटाई तब तक टोल कर्मचारियों और कार सवार व्यक्तियों के बीच स्थानीय लोगों की मदद से फैसला हो गया था.वीडियो वायरल होने पर पुलिस अधिकारी अलर्ट हुए तो छपार थाना पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस पर एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने जानकारी देते हुए बताया कि टोल टैक्स न देने के कारण कार सवार और टोल कर्मियों में मारपीट हो गई थी. जिसमें कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है.

यह भी पढ़ें: बस्ती में जादू टोने को लेकर दो पक्षों में बवाल, 8 लोग गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details