उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में पिता ने की बेटी की हत्या, मां ने किया खुलासा - मुजफ्फरनगर ककरौली थाना

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पिता द्वारा बेटी की हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.

मुजफ़्फरनगर में पिता ने की बेटी की हत्या
मुजफ़्फरनगर में पिता ने की बेटी की हत्या

By

Published : Apr 20, 2020, 3:05 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले के ककरौली थाना अन्तर्गत गांव खाइखेड़ा में पिता द्वारा बेटी की हत्या करने वाला मामला सामने आया है. घटना का खुलासा तब हुआ जब मृतक बच्ची की मां ने थाने जाकर अपने पति पर बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने मासूम के शव को बरामद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मामला ककरौली थाना क्षेत्र के गांव खाइखेड़ा का है, जहां पिता वाजिद ने अपनी ढाई वर्षीय बेटी तरन्नुम की फावड़े से काट कर हत्या कर दी और उसे ईंट के भट्टे पर ईंट की पथेर के नीचे दबा दिया. आरोपी पति के खिलाफ मृतक लड़की की मां ने थाने में घटना की जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की. इस पर पुलिस ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए आरोपी पति वाजिद को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर मासूम बच्ची का शव बरामद कर लिया.

पुलिस ने मासूम बच्ची के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपी पिता ने पुलिस पूछताछ में हत्या के पीछे मासूम बच्ची द्वारा पिता के साथ न खेलना बताया है. साथ ही एक तांत्रिक द्वारा घर की खुशहाली के लिए बलि देने की बात कबूल की है.

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरनगर: वैश्विक महामारी के चलते कोटा में फंसे छात्र आए वापस

ABOUT THE AUTHOR

...view details