उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

26 जनवरी की 'ट्रैक्टर परेड', किसानों ने हाईवे पर किया रिहर्सल - bhartiya kisan union

मुजफ्फरनगर जिले के मंसुरपुर क्षेत्र के आसपास के कई गांवों के किसानों ने अपने-अपने ट्रैक्टरों पर तिरंगा लगाकर रिहर्सल किया. ये सभी किसान 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली 'ट्रैक्टर परेड' में शामिल होंगे.

ट्रैक्टर परेड
ट्रैक्टर परेड

By

Published : Jan 22, 2021, 7:16 PM IST

मुजफ्फरनगर: दिल्ली में होने वाली किसानों की 'ट्रैक्टर परेड' में भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत के साथ जिले के किसान भी भाग लेंगे. जिले में मंसुरपुर थाना क्षेत्र में किसानों ने सैकड़ों ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली-देहरादून हाईवे-58 पर परेड में शामिल होने का अभ्यास शुरू कर दिया है.

बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने सिसोली में मासिक पंचायत के दौरान कहा था कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीनों कृषि कानून के विरोध में दिल्ली बार्डर पर आंदोलन चल रहा है. इस आंदोलन के दौरान कई किसानों की मौत भी हो चुकी है, लेकिन केंद्र सरकार अपने फैसले पर अडिग दिखाई दे रही है.

केंद्र सरकार के इस रवैये के विरोध में 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड में अपने ट्रैक्टर के साथ किसानों को शामिल किये जाने का ऐलान किया गया था. मुजफ्फरनगर से हजारों की संख्या में ट्रैक्टर लेकर किसान दिल्ली कूंच करेगा. जिसकी तैयारी किसानों द्वारा रिहर्सल करके की जा रही है.

राष्ट्रीय लोकदल के क्षेत्रीय सचिव विकास बालियान ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि दिल्ली में 26 जनवरी को होने वाली किसानों की ट्रैक्टर परेड के लिए शुक्रवार को मंसुरपुर क्षेत्र के आसपास के कई गांवों के किसानों ने ट्रैक्टरों से मार्च कर रिहर्सल किया है. 26 जनवरी को सभी किसान यहां से दिल्ली के लिए कूच करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details