उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: भाकियू ने गन्ने की सूखी पत्तियों को लेकर किया अनोखा प्रदर्शन

गन्ने की सूखी पत्ती जलाने की समस्या को लेकर शुक्रवार को किसानों ने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए. इस कड़ी में किसानों ने और भाकियू कार्यकर्ताओं ने एसडीएम ऑफिस पहुंचकर नारेबाजी की और एसडीएम ऑफिस पर पत्तियों को भरना शुरू कर दिया.

etv bharat
किसान परेशान होकर बैठ गए धरना प्रदर्शन पर.

By

Published : Dec 7, 2019, 10:53 AM IST

मुजफ्फरनगर: जनपद के बुढाना तहसील में प्रदेश सरकार के खिलाफ किसान और भाकियू कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं. किसानों ने शुक्रवार को गन्ने की सूखी पत्तियों को हाथ में लेकर मिठाई की दुकान, मेडिकल स्टोर और कपड़े की दुकान पर पहुंच कर पत्तियों के बदले व्यापारियों से समान देने की मांग की, लेकिन न ही मिठाई वाले और न ही फल और मेडिकल वाले पत्ती खरीदने के लिए राजी हुए.

किसान परेशान होकर बैठ गए धरना प्रदर्शन पर.

गुस्साए किसानों और भाकियू कार्यकर्ताओं ने एसडीएम ऑफिस पहुंचकर नारेबाजी की और एसडीएम ऑफिस पर पत्तियों को भरना शुरू कर दिया. किसान और भाकियू कार्यकर्ताओं का कहना है बकाया गन्ना भुगतान और किसानों पर पत्ती जलाने पर हो रहे मुकदमे जब तक वापस नहीं होंगे तब तक किसान धरना प्रदर्शन प्रदेश सरकार के खिलाफ करते रहेंगे.


इसे भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: पराली जलाने पर 119 किसानों पर मुकदमा दर्ज, 261 को नोटिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details