उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: सरकार के विरुद्ध कांग्रेस की महापंचायत में किसानों ने भरी हुंकार

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में कांग्रेस ने कृषि बिल के विरोध में महापंचायत का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में किसानों ने पहुंचकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

कांग्रेस की महापंचायत में किसानों ने भरी हुंकार
कांग्रेस की महापंचायत में किसानों ने भरी हुंकार

By

Published : Oct 6, 2020, 7:49 PM IST

मुजफ्फरनगर: केंद्र सरकार द्वारा जारी किसान बिल के विरोध में सभी राजनीतिक पार्टियां सड़कों पर उतरकर अपना विरोध दर्ज करा रही हैं. वहीं क्षेत्र का किसान भी सरकार के बिल को किसान विरोधी बता रहा है. किसान बिल के विरुद्ध कांग्रेस पार्टी के तत्वाधान में हो रही महापंचायत में मंगलवार को सरकार के खिलाफ क्षेत्र के किसानों ने भी हुंकार भरी है. इसके चलते मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना मोड़ पर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और बसों में सवार हजारों किसानों ने केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. वहीं इस दौरान पुलिस प्रशासन भी अलर्ट रहा.

कांग्रेस की महापंचायत में किसानों ने भरी हुंकार
मुजफ्फरनगर में मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व सांसद और कांग्रेस पार्टी के सलाहकार हरेंद्र मलिक और उनके बेटे पंकज मलिक (पूर्व विधायक) के नेतृत्व में जीआईसी मैदान में केंद्र सरकार द्वारा बनाए किसान बिल के विरोध में महापंचायत का आयोजन किया गया. इसमें हजारों की संख्या में किसान बिल की वापसी को लेकर ट्रैक्टर-ट्रॉली और बसों में सवार होकर पहुंचे. वहीं ट्रैक्टर पर सवार कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी समर्थकों के साथ महापंचायत में पहुंचे.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि यह सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है. उनकी जमीन को रखने की साजिश कर रही है. जमाखोरी को बढ़ावा दे रही है और खेती को समाप्त करना चाहती है. इस तरह के बिल इस सरकार ने लाने का काम किया है. निश्चित रूप से किसान अपने आप को छला और ठगा समझ रहा है. कांग्रेस पार्टी देश भर में राहुल गांधी के नेतृत्व में आंदोलन कर रही है. जब तक यह सरकार इस बिल को वापस नहीं लेगी, तब तक लड़ाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि यह विरोध मार्च है, सभा है, प्रदर्शन है और निश्चित रूप से सरकार को इस दिल को वापस लेना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details