उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में किसानों ने किया प्रदर्शन, पराली जलाने की समस्या के निस्तारण की मांग

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में किसानों ने पराली जलाने और गन्ने के रेट में बढ़ोतरी न होने जैसी समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया है. किसानों का कहना है कि पराली जलाने की समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए, नहीं तो यह प्रदर्शन ऐसे ही चलता रहेगा.

etv bharat
किसानों ने किया धरना प्रदर्शन

By

Published : Dec 15, 2019, 8:44 PM IST

मुजफ्फरनगर:जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के सहारनपुर हाईवे स्थित रोहाना टोल पर किसानों ने धरना प्रदर्शन किया. रविवार को भारतीय किसान संगठन के साथ सैकड़ों किसानों ने बकाया गन्ना भुगतान, पराली जलाने पर किसानों पर किए गए मुकदमों और तीन साल में गन्ने के रेट में बढ़ोतरी न होने को लेकर धरना दिया. इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच मामूली कहासुनी भी हुई. इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने कई लोगो को हिरासत में ले लिया है.

किसानों ने किया धरना प्रदर्शन.

इसे भी पढ़ें:- मुजफ्फरनगर: भाकियू ने गन्ने की सूखी पत्तियों को लेकर किया अनोखा प्रदर्शन

किसानों ने दिया धरना

  • जिले में भारतीय किसान संगठन के साथ सैकड़ों किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया.
  • राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरन सिंह के नेतृत्व में किसानों ने रोहाना टोल समस्याओं के निस्तारण की मांग की.
  • पूरन सिंह ने बताया की मांग तो कुछ नहीं है. यह तो अधिकार है.
  • सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि पराली को जलाने से प्रदूषण हो रहा है.
  • एनजीटी ने आदेश कर दिया की पत्ती जलाने से प्रदूषण हो रहा है.

मुकदमों को किया जाए वापस

  • ठाकुर पूरन सिंह ने कहा कि 14 दिन में गन्ना भुगतान का आदेश भी सुप्रीम कोर्ट का है. उसे लागू क्यों नहीं करवाया जा रहा है.
  • कहा कि पराली जलाने को लेकर मुकदमा कराए गए हैं. उन्हें समाप्त किया जाए.
  • सरकार जो गन्ना भुगतान आज दे रही है. उससे किसान की आय दोगुनी कभी नहीं हो सकती.
  • सरकार को आय दोगुना करने के लिए 500 रुपए क्विंटल का भाव किसान को देना होगा.
  • उनका कहना है कि जब तक कोई अधिकारी नहीं आ जाते, तब तक यह धरना चलता रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details