मुजफ्फरनगर:जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के सहारनपुर हाईवे स्थित रोहाना टोल पर किसानों ने धरना प्रदर्शन किया. रविवार को भारतीय किसान संगठन के साथ सैकड़ों किसानों ने बकाया गन्ना भुगतान, पराली जलाने पर किसानों पर किए गए मुकदमों और तीन साल में गन्ने के रेट में बढ़ोतरी न होने को लेकर धरना दिया. इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच मामूली कहासुनी भी हुई. इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने कई लोगो को हिरासत में ले लिया है.
इसे भी पढ़ें:- मुजफ्फरनगर: भाकियू ने गन्ने की सूखी पत्तियों को लेकर किया अनोखा प्रदर्शन