उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: किसानों की मांग पर छपार टोल प्लाजा बंद - muzaffarnagar latest news

मुजफ्फरनगर में नेशनल हाईवे-58 पर अधूरे निर्माण कार्य व आस-पास के गांव वालों से टोल वसूले जाने से आक्रोशित राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने टोल प्लाजा पर जमकर प्रदर्शन किया. घंटों हंगामे के बाद एसडीएम सदर व एनएचएआई के अधिकारियों ने सभी मांगें मानने का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया.

muzaffarnagar news
किसानों ने टोल फ्री करने के लिए छपार टोल प्लाजा पर किया प्रदर्शन.

By

Published : Jan 12, 2021, 1:21 PM IST

मुजफ्फरनगर:जिले केछपार थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-58 पर स्थित इंफा कंपनी ने निर्माणाधीन टोल प्लाजा का बिना किसी तैयारी के शुभांरभ कर दिया. इसके बाद टोल प्लाजा पर तैनात टोल कर्मचारी स्थानीय लोगों समेत बाहर से आने जाने वाले वाहन स्वानियों से मनमानी रकम वसूल करने लगे. जिसके बाद मंगलवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ता टोल प्लाजा पर धरने पर बैठ गए. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक सड़कें ठीक नहीं होगी, तब तक टोल चालू नहीं होने देंगे. सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी विरोध जता रहे लोगों को आश्वासन देकर धरना-प्रदर्शन समाप्त कराया.

किसानों ने टोल फ्री करने के लिए छपार टोल प्लाजा पर किया प्रदर्शन.

वाहनों से टोल वसूली बंद करने की मांग
आधी अधूरी तैयारियों के बीच संचालित हुए टोल प्लाजा को लेकर स्थानीय लोग किसान भी गुस्से में हैं. मंगलवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ता दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग-58 स्थित छपार स्थित टोल प्लाजा पर पहुंचे. वाहनों से टोल वसूली को बंद कराने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. दरअसल उत्तराखंड बॉर्डर से सटे मुजफ्फरनगर जनपद के इस टोल प्लाजा से दिल्ली और आस-पास के राज्यों के लोग हरिद्धार और पहाड़ी इलाकों में घूमने के लिए जाते हैं, लेकिन इस टोल के आसपास न तो कोई ठीक व्यवस्था है और न ही सड़कों की ठीक से मरम्मत हुई, जिससे यात्री बहुत परेशान हैं.

किसानों ने टोल फ्री करने के लिए छपार टोल प्लाजा पर किया प्रदर्शन.

टोल से गुजरने वाले यात्रियों का आरोप है कि आधी अधूरी तैयारियों के साथ इस टोल को चालू किया गया है, जबकि यहां की सड़कें जर्जर होने के साथ ही टोल के पास का पुल ब्रिज निर्माणाधीन है, लेकिन इंफा कंपनी ने यात्रियों से मोटा पैसा वसूलने के लिए टोल को संचालित कर दिया गया. इसमें कार से 50 रुपये और ट्रक ड्राइवरों से 165 रुपये वसूले जा रहे हैं. उपजिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद स्थानीय लोगों की मांगों को मानते हुए फिलहाल टोल प्लाजा को बंद करा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details