मुजफ्फरनगर: जिले में लॉकडाउन 5.0 के दौरान मिलने वाली छूट का फायदा किसानों को नहीं मिल रहा है. शुगर मिल पर गन्ना पर्ची न आने व गन्ने की तौल न चलने पर खेत में खड़ी गन्ने की फसल को लेकर गन्ना किसान काफी परेशान हैं.
मुजफ्फरनगर: गन्ने की समस्या को लेकर किसानों ने सड़क पर लगाया जाम - शुगर मिल पर्ची
मुजफ्फरनगर जिले में शुगर मिल पर गन्ना तौल न होने पर आक्रोशित किसानों ने मुजफ्फरनगर व मेरठ मार्ग पर धरना देना शुरू कर दिया. पुलिस प्रशासन ने किसानों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसान धरने पर बैठे रहे.
8 दिनों से गन्ना तोल बंद
मामला खतौली के त्रिवेणी शुगर मिल के गन्ना तोल भैसी कट का है. किसानों ने लॉकडाउन में मिल प्रशासन से गन्ने की पर्ची और गन्ना तोल चलाने की मांग की, लेकिन मिल ने लॉकडाउन के बहाना बनाते हुए पिछले 8 दिनों से गन्ना तौल बन्द किया है. साथ ही किसानों का गन्ना लेने से इनकार कर दिया.
किसानों ने दिया धरना
आक्रोशित किसानों ने बुधवार को मुजफ्फरनगर व मेरठ मार्ग पर जाम लगाकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि गन्ने की पर्ची मिलने व गन्ने की तौल चलाने तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. सैंकड़ों किसानों ने सड़क पर ट्रैक्टर ट्रोलियां लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया. जानकारी पर पहुंचे प्रशासन ने किसानों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसान अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे रहे.