उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: खेत में काम कर रहे किसान को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस - मुजफ्फरनगर में जमीन विवाद में किसान को गोली मारकर घायल किया

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में जमीन विवाद के कारण दो शख्स ने किसान को गोली मारकर घायल कर दिया. मामले की जानकारी के बाद सीओ ने मौके पर पहुंचकर घायल की स्थिति को जाना और थाना छपार पुलिस को जांच कर आगे की कार्रवाई करने के आदेश दे दिए हैं.

farmer was shot due to land dispute in muzaffarnagar.
किसान को मारी गोली.

By

Published : Mar 15, 2020, 2:40 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले में जमीन विवाद के चलते खेत पर काम कर रहे किसान को दो शख्स ने गोली मारकर घायल कर दिया. पुलिस ने घायल अवस्था में किसान को इलाज के लिए भर्ती कराया. गांव के दो युवकों पर गोली मारने का आरोप लगा है, इस मामले में पुलिस जांच में जुटी है.

पढ़ें पूरा मामला

पूरा मामला मुजफ्फरनगर के थाना छपार क्षेत्र के गांव दतियाना का है, जहां खेत में काम कर रहे एक किसान प्रदीप को जमीनी विवाद के चलते दो युवकों ने गोली मारकर घायल कर दिया. जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों में पुराना जमीनी विवाद चल रहा था. मौका पाते ही दो युवकों ने खेत पर काम कर रहे प्रदीप को गोली मारकर घायल कर दिया और हमलावर मौके से फरार हो गए.

किसान को मारी गोली.

फायर की आवाज सुनकर दूसरे खेतों पर काम कर रहे किसानों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची थाना छपार पुलिस ने घायल अवस्था में किसान प्रदीप को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया. जहां पर किसान का इलाज चल रहा है. मामले की जानकारी के बाद सीओ सदर कुलदीप सिंह ने मौके पर पहुंचकर घायल की स्थिति को जाना और थाना छपार पुलिस को जांच कर आगे की कार्रवाई करने के आदेश दे दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details