मुजफ्फरनगर :मुजफ्फरनगर के एक किसान ने डीएम कार्यालय में जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन देकर गांव में चल रहे अवैध खनन को रोकने की मांग की है. किसान का आरोप है कि खेत के बराबर में चल रहे अवैध खनन से उसके खेत की दोल टूट रही है, जिससे खेतों में पानी चलाना मुश्किल हो रहा है साथ ही खेती भी प्रभावित हो रही है.
अवैध खनन के खिलाफ परेशान किसान ने उठाई आवाज
मुजफ्फरनगर के एक किसान ने डीएम कार्यालय में जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन देकर गांव में चल रहे अवैध खनन को रोकने की मांग की है. किसान का आरोप है कि खेत के बराबर में चल रहे अवैध खनन से उसके खेत की डोल टूट रही है, जिससे खेतों में पानी चलाना मुश्किल हो रहा है साथ ही खेती भी प्रभावित हो रही है.
दरअसल, मुजफ्फरनगर के कचहरी परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यलय पर थाना मंडी क्षेत्र के बझेडी निवासी किसान कमरुज्जमा ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जिलाधिकारी महोदय के नाम एक प्रार्थना पत्र सौंपा है. किसान ने बताया कि उसकी भूमि कल्याणा थाना शहर कोतवाली क्षेत्र में है. उसके खेत के बराबर में यासीन पुत्र उमरा के खेत हैं. यासीन अपने खेत में अवैध खनन करवा रहा है. इस अवैध खनन की वजह से पीड़ित किसान की खेत की डोल टूट कर गिर रही है, जिससे खेत में पानी चलाना दुश्वार हो गया है. खेत में पानी की कमी के चलते पैदावार खत्म हो जाएगी, साथ ही जमीन का कटाव भी हो रहा है. किसान का कहना है कि उसकी बची हुई फसल बर्बाद हो रही है.
आपको बता दें कि कछोली गांव के निकट रेलवे लाइन निकलने के कारण वहां पर मिट्टी का भराव किया जा रहा है. किसान के खेत से 1 मीटर की परमिशन होने के बावजूद 3 मीटर की खुदाई का अवैध खनन किया जा रहा है. पीड़ित किसान के द्धारा कल घटना की जानकारी डायल 112 व रोहाना चौकी को भी दी गयी, हालांकि अभी तक मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई है.