मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश की सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बुधवार को प्रदेश का बजट जारी किया. इसमें किसानों सहित मध्यवर्गीय परिवारों को छूट दी गई है. साथ ही सरकार ने इस बजट को प्रदेश का सबसे बड़ा बजट घोषित किया है. लेकिन, किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत इससे खुश नहीं हैं. उनका कहना है कि इस बजट में किसानों के लिए कोई खास योजना नहीं है. राकेश टिकैत ने तेलंगाना सरकार की योजना की तारीफ करते हुए इस तरह की योजना प्रदेश में किसानों के लिए लाने की मांग की है.
किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत ने किसानों के लिए किए गए बजट प्रावधान पर असहमति जताते हुए कहा कि जब तक किसानों की जेब में सीधा पैसा नहीं जाएगा उनका भला नहीं होगा. अगर किसानों को सिंचाई के लिए मिलने वाला पानी मुफ्त किया जाए तो कुछ लाभ हो सकता. इस बार बजट में कुछ भी नया नहीं रहा. सरकार घोषणा तो करती है लेकिन, देती कुछ नहीं. सरकार ने बजट में गन्ना भुगतान की बात की है लेकिन, इसमें सरकार की क्या भूमिका है. किसान ने गन्ना दिया और चीनी मिलों ने उसका भुगतान कर दिया. देखा जाए तो इसमें सरकार की क्या भूमिका है.
किसान नेता ने कहा कि सरकार सिंचाई के लिए किसानों को मुफ्त पानी दे. साथ ही साथ मुफ्त बिजली दे तो कुछ लाभ होगा. बिजली बचाने के लिए वैकल्पिक ऊर्जा की व्यवस्था होनी चाहिए और अगर सरकार छतों पर लगाए जाने वाले सोलर पैनल पर सब्सिडी दे देती है तो किसानों को लाभ पहुंचेगा. इससे देश की बिजली भी बचेगी. इसके साथ ही सोलर एनर्जी वाले इक्विपमेंट पर छूट मिलनी चाहिए.