मुजफ्फरनगर: जनपद में आए दिन तेज रफ्तार का कहर देखने को मिलता है. ताजा मामला बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के मेरठ-करनाल हाइवे का है. यहां इटावा गांव में बस स्टैंड के पास मेरठ-करनाल हाइवे पर अनियंत्रित ओवरलोड ट्रक ने भैंसा गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में भैंसा गाड़ी सवार 66 वर्षीय किसान विक्रम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.
- जनपद के बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के मेरठ-करनाल हाइवे पर सड़क हादसा हो गया.
- इस हादसे में एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई.
- हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मेरठ-करनाल हाइवे पर शव को रखकर जाम लगा दिया.
- मामले की सूचना मिलने पर पहुंचे प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारियों ने गुस्साए लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया.
- पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.
- घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया.