उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: सड़क हादसे में किसान की मौत, ग्रामीणों ने किया हाइवे जाम - मुजफ्फरनगर की खबर

यूपी के मुजफ्फरनगर में सड़क हादसे में एक किसान की मौत हो गई. गुस्साए ग्रामीणों ने शव हाइवे पर रखकर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.

etv bharat
सड़क हादसे में किसान की मौत

By

Published : Dec 8, 2019, 11:59 PM IST

मुजफ्फरनगर: जनपद में आए दिन तेज रफ्तार का कहर देखने को मिलता है. ताजा मामला बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के मेरठ-करनाल हाइवे का है. यहां इटावा गांव में बस स्टैंड के पास मेरठ-करनाल हाइवे पर अनियंत्रित ओवरलोड ट्रक ने भैंसा गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में भैंसा गाड़ी सवार 66 वर्षीय किसान विक्रम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.

सड़क हादसे में किसान की मौत.
  • जनपद के बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के मेरठ-करनाल हाइवे पर सड़क हादसा हो गया.
  • इस हादसे में एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई.
  • हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मेरठ-करनाल हाइवे पर शव को रखकर जाम लगा दिया.
  • मामले की सूचना मिलने पर पहुंचे प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारियों ने गुस्साए लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया.
  • पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.
  • घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया.

तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
-गिरजा शंकर​ त्रिपाठी,सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details