मुजफ्फरनगर: मीरापुर थानाक्षेत्र में आकाशीय बिलली गिरने से एक किसान की मौत हो गई. इस हादसे में एक भैंस की भी मौत हो गई. किसान की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. पूरा मामला मीरापुर थाना क्षेत्र के भूम्मा गांव का है.
मुजफ्फरनगर: आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत - muzaffarnagar dm
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई. आकाशीय बिजली गिरने से ही एक भैंस की भी मौत हो गई है.
कांसेप्ट इमेज.
यहां खेत में सचिन शनिवार की शाम गांव के ही रहने वाले प्रवेन्द्र कुमार के साथ खाद डाल रहा था. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई. वहीं इस हादसे में प्रवेन्द्र घायल हो गया, जबकि एक भैंस की भी मौत हो गई. जानकारी के बाद ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें:मुजफ्फरनगर: दिल्ली हिंसा में शहीद आईबी ऑफिसर को दी गयी श्रद्धांजलि