उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस प्रभावित ईरान में फंसा मुजफ्फरनगर का रहने वाला परिवार - मुजफ्फरनगर समाचार

मुजफ्फरनगर के रहने वाले एक अधिवक्ता का परिवार कोरोना वायरस से प्रभावित ईरान में फंसा हुआ है. जिन्हें स्वदेश वापस लाने के लिए अधिवक्ता ने केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

etv bharat
अधिवक्ता का परिवार ईरान में फंसा

By

Published : Mar 1, 2020, 6:22 PM IST

मुजफ्फरनगर: कोरोना वायरस का कहर चीन पर बरपा हुआ है. कोरोना वायरस की गिरफ्त में सिर्फ चीन ही नहीं बल्कि अब दुनिया देशों पर भी इसका असर दिखाई दे रहा है. चीन के बाद ईरान इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है. मुजफ्फरनगर के योगेंद्रपुरी निवासी पूर्व एडीजीसी और जिला बार के पूर्व महासचिव रहे अधिवक्ता इनाम इलाही त्यागी का परिवार 18 फरवरी को धार्मिक यात्रा पर ईरान गए हुए थे. उनकी यात्रा के दौरान ही ईरान में कोरोना वायरस का प्रकोप होने से वहां हेल्थ इमरजेंसी लगा दी गयी.

अधिवक्ता का परिवार ईरान में फंसा

अधिवक्ता का परिवार ईरान में फंसा

जिसके बाद अधिवक्ता इनाम इलाही त्यागी का बेटा सुहेल त्यागी अपनी पत्नी नसीमा, पांच साल की बेटी अल्वीना, संबंधी मो.आरिफ राव वहां फंस गये.

कोरोना वायरस के कारण दुबई फ्लाइट को तेहरान में रोका

सुहेल त्यागी ने परिवार के साथ 24 फरवरी को भारत वापस आने का टिकट कराया था. लेकिन, वाया दुबई आने वाली इस फ्लाइट को दुबई ने वायरस के प्रकोप के कारण फ्लाइट को लैंड करने से मना कर दिया. जिसके बाद फ्लाइट को तेहरान में रोक दिया गया. तभी से सभी लोग तेहरान के एक होटल में रुके है.

अधिवक्ता ने भारत सरकार से मदद की लगाई गुहार
सुहेल त्यागी ने फोन पर संपर्क कर बताया कि, भारतीय दूतावास से सहायता के लिए संपर्क किया. इसके बाद उन्होंने विदेश मंत्रालय को भी ईमेल से डिटेल भेजी. पीएमओ और विदेश मंत्रालय से ट्वीटर पर भी सहायता मांगी पर दो दिन बीत चुके है. परदेश में फंसने के कारण मुजफ्फरनगर में भी उनके परिजनों का बुरा हाल है. उन्होंने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details