उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगरः एंबुलेंस तोड़ कोरोना संक्रमित महिला को साथ ले गए दबंग - मंसूरपुर थाना

108 एंबुलेंस में तोड़फोड़ करके कोरोना पॉजिटिव मरीज को साथ ले जाने का मामला सामने आया है. मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को कुछ दबंग किस्म के लोग अचानक एंबुलेंस कर्मियों पर हमला कर दिया और कोरोना मरीज को अपने साथ ले गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

108 एंबुलेंस
108 एंबुलेंस

By

Published : Oct 20, 2020, 1:03 PM IST

मुजफ्फरनगरः मंसूरपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को कुछ लोगों ने 108 एम्बुलेंस के स्टॉफ के साथ मारपीट कर कोरोना मरीज महिला को अपने साथ लेकर फरार हो गए. घटना उस समय की है जब 108 एम्बुलेंस का स्टॉफ एक कोरोना पॉजिटिव महिला को जिला अस्पताल से लेकर बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने जा रहे थे. उसी दौरान बाइक सवार कुछ लोगों ने एंबुलेंस में तोड़फोड़ करते हुए स्टॉफ के साथ मारपीट की और कोरोना पॉजिटिव महिला को अपने साथ ले गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस चालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर ली है.

एम्बुलेंस चालक जगशरण शर्मा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव महिला ने पानी पीने के बहाने गाड़ी रुकवाई. उसी दौरान कुछ लोग बाइक से आये और हमारा मोबाइल छीनकर फेंक दिया और कोरोना पॉजिटिव महिला सितारा पत्नी ताहिर को अपने साथ ले गए. कोरोना पॉजिटिव महिला को जिला चिकित्सालय से कोविड कैंप बेगराजपुर भर्ती के लिए ले जाया जा रहा था.

मामले में एसपी क्राइम दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना मंसूरपुर थाना क्षेत्र की है, जिसमें 108 एम्बुलेंस कर्मी एक कोरोना पॉजिटिव महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने लेकर जा रहे थे. उसी दौरान रास्ते मे एम्बुलेंस रुकवाकर तीन लोगों ने स्टॉफ के साथ मारपीट कर पॉजिटिव महिला को अपने साथ ले गए. इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details