मुजफ्फरनगर: जिले में जानवरों की चर्बी से बनाई जा रही नकली घी की फैक्ट्री (fake ghee factory) का भंडाफोड़ हुआ है. उपजिलाधिकारी परमानंद झा ने टीम के साथ गांव में घर के भीतर बनी इस फैक्ट्री पर छापा मार कर करीबन 50 कुंतल नकली घी को बरामद किया है. परमानंद झा ने खाद्य विभाग की टीम को इस घी के नमूने जांच के लिए भेजे हैं.
दीपावली के मददेनजर खाद्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम सैंपल भरो अभियान चला रही है. एसडीएम परमानंद झा को मुखबिर से सूचना मिली कि एक फैक्ट्री घर के अंदर बनी हुई. इस फैक्ट्री में जानवरों की चर्बी और हड्डियों को उबाल कर नकली घी बनाई जा रही है. सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी सदर परमानंद झा ने पुलिस के साथ मिलकर कोतवाली क्षेत्र के गांव बहेड़ी में छापामार कार्रवाई की. इस दौरान घर के भीतर बनी फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर नकली देशी घी को बनाया जा रहा था. एसडीएम ने करीबन पचास कुंतल देशी घी बहेड़ी गांव से बरामद की है.