उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Fake currency in Muzaffarnagar : पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में मिले नकली नाेट, मामले की जांच में जुटी टीमें - पंजाब नेशनल बैंक में जाली करेंसी

मुजफ्फरनगर में फेक करेंसी (Fake currency in Muzaffarnagar) पकड़े जाने का मामला सामने आया है. खास बात यह है कि जाली नाेट बैंक शाखा से पकड़े गए हैं. मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

मुजफ्फरनगर में फेक करेंसी पकड़ी गई.
मुजफ्फरनगर में फेक करेंसी पकड़ी गई.

By

Published : Feb 20, 2023, 12:57 PM IST

मुजफ्फरनगर :जिले के पंजाब नेशनल बैंक की नई मंडी शाखा के खजाने से नकली करेंसी पकड़ी गई है. पकड़े गए जाली नाेट पचास के हैं. दरअसल, शाखा से कैश मेरठ की करेंसी चेस्ट ले जाया गया था. यहां जांच के दौरान इन नाेटाें के नकली हाेने की पुष्टि हुई. इस पर इन नाेटाें काे जमा नहीं किया गया. मामला सामने आने पर बैंक अधिकारियों में अफरातफरी मच गई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मामला साेमवार का है. आरबीआई (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) कानपुर के दावा अभिकरण मैनेजर ने मुजफ्फरनगर की नई मंडी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया . बैंक नोट प्रेस, करेंसी नोट प्रेस नासिक सहित फॉरेंसिक के अधिकारियों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. प्रभारी निरीक्षक नई मंडी कोतवाली बिजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा नई मंडी में है. यहां से किसी तरीके से जाली नाेट पहुंच गए. इन नाेटाें काे मेरठ की करेंसी चेस्ट में बैंक की ओर से जमा कराने के लिए भेज दिया गया. वहां जांच में 50 के कई जाली नाेट पकड़ लिए गए. इस पर इन नाेटाें काे जमा करने से इंकार कर दिया गया.

मामले की जानकारी रिजर्व बैंक आफ इंडिया की कानपुर शाखा को दी गई. सभी नोटों को एकत्र कर अलग कर लिया गया. आरबीआई (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) की कानपुर शाखा के दावा अभिकरण मैनेजर प्रणीत प्रिंजला ने नई मंडी कोतवाली में पंजाब नेशनल बैंक की मुजफ्फरनगर की नई मंडी शाखा मैनेजर (अज्ञात में ) के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है. प्रभारी निरीक्षक नई मंडी ने बताया कि बैंक अधिकारियों ने पूरे मामला के बारे में रिजर्व बैंक को अवगत कराया है. मामले की शिकायत एनसीआरबी (National Crime Records Bureau)की साइट पर भी दर्ज करा दिया गया है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें :जगबीर सिंह हत्याकांड में शिकायतकर्ता योगराज सिंह ने लगाई ट्रांसफर ऍप्लिकेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details