मुजफ्फरनगर :जिले के पंजाब नेशनल बैंक की नई मंडी शाखा के खजाने से नकली करेंसी पकड़ी गई है. पकड़े गए जाली नाेट पचास के हैं. दरअसल, शाखा से कैश मेरठ की करेंसी चेस्ट ले जाया गया था. यहां जांच के दौरान इन नाेटाें के नकली हाेने की पुष्टि हुई. इस पर इन नाेटाें काे जमा नहीं किया गया. मामला सामने आने पर बैंक अधिकारियों में अफरातफरी मच गई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मामला साेमवार का है. आरबीआई (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) कानपुर के दावा अभिकरण मैनेजर ने मुजफ्फरनगर की नई मंडी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया . बैंक नोट प्रेस, करेंसी नोट प्रेस नासिक सहित फॉरेंसिक के अधिकारियों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. प्रभारी निरीक्षक नई मंडी कोतवाली बिजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा नई मंडी में है. यहां से किसी तरीके से जाली नाेट पहुंच गए. इन नाेटाें काे मेरठ की करेंसी चेस्ट में बैंक की ओर से जमा कराने के लिए भेज दिया गया. वहां जांच में 50 के कई जाली नाेट पकड़ लिए गए. इस पर इन नाेटाें काे जमा करने से इंकार कर दिया गया.