मुजफ्फरनगर: जिला आबकारी विभाग ने बुधवार को खादर क्षेत्र में दबिश देकर अवैध शराब की भट्टी पकड़ी. हालांकि टीम को देखकर अपराधी मौके से फरार हो गए. आबकारी टीम ने मौके से 4 हजार किलोग्राम लहन और शराब बनाने की भट्टियां, उपकरण आदि बरामद किया. वहीं बरामद किए गए लहन को जंगलों में ही नष्ट कर दिया गया.
अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार
जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर में दीपावली पर्व पर अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए एक संयुक्त टीम का गठन किया गया है. मुखबिर से सूचना मिली थी कि पुरकाजी और शुक्रताल के खादर क्षेत्र में अवैध रूप से कच्ची शराब बनायी जा रही है. वहीं दूसरी तरफ अवैध कच्ची शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार कर लिया गया.