उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फनरगर: आबकारी विभाग ने पकड़ी 235 पेटी अवैध शराब, दो तस्कर गिरफ्तार - मुजफ्फरनगर में अवैध शराब

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आबकारी विभाग ने 235 पेटी अवैध शराब पकड़ी है. आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब ले जा रहे दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

etv bharat
मुजफ्फरनगर में 235 पेटी अबैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Dec 1, 2019, 8:35 AM IST

मुजफ्फरनगर:प्रदेश सरकार अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. लेकिन शराब तस्करी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. दरअसल मुजफ्फरनगर जिले के रामपुर तिराहे पर आबकारी विभाग की टीम ने 235 पेटी अवैध शराब बरामद किया है.

अवैध शराब सहित दो तस्कर गिरफ्तार

आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब ले जा रहे दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए अभियुक्त तहसीन और रोहित मुजफ्फरनगर जिले के गांव छपार और चरथावल के निवासी हैं.जानकारी के मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई करके अवैध शराब का बरामद की है.

पकड़ी गई अवैध शराब के साथ जानवरों को दी जाने वाली दवाई कैटल फीड भी बरामद हुई है. कैटल फीड को शराब में मिलावट करने की आशंका जताई जा रही है. मामले की जानकारी देते हुए एडीएम अमित कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह मुखबिर से अवैध शराब के संबंध में सूचना मिली थी. जिसके आधार पर जिला आबकारी अधिकारी की टीम ने अवैध शराब भरी हुई गाड़ी को पकड़ा है.

पकड़ी गई अवैध शराब अरूणाचल प्रदेश में बिक्री के लिए थी. पकड़ी गई अवैध शराब से भरी हुई गाड़ी पंजाब और हरियाणा बॉर्डर से होकर आ रही थी. पकड़ी गई 235 पेटी शराब के साथ कैटल फीड भी मिला है. संभावना है कि इसे शराब में मिलाकर बेचा जाना था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details