मुजफ्फरनगर: पंचायत चुनावों के मद्देनजर अवैध शराब की बिक्री का कारोबार बढ़ गया है. माफिया अवैध शराब के गोरखधंधे को बढ़ा रहे हैं. लिहाजा आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश के नेतृत्व में टीम लगातार अभियान चलाकर अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगों को जेल की सलाखों के पीछे भेज रही है. रविवार को भी संयुक्त आबकारी अधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री और तस्करी पर अंकुश लगाए जाने के लिए जिला आबकारी टीम और प्रवर्तन मेरठ की संयुक्त टीम ने रामराज स्थित खादर क्षेत्र में दबिश दी. दबिश के दौरान लगभग 150 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई. मौके से एक शराब माफिया को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है.
इसे भी पढ़ें-डीएम के आदेश पर अवैध शराब के खिलाफ हुई छापेमारी, भारी मात्रा में लहन नष्ट
150 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद
प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद नकली अवैध शराब बनाने और बेचने वाले सक्रिय हो गए हैं. इन पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग ने कमर कस ली है. शनिवार को आबकारी विभाग ने 150 लीटर कच्ची शराब बरामद कर एक युवक को जेल भेज दिया. ये शातिर ब्रांडेड कंपनियों की नकली शराब बनाकर बाजार में सप्लाई करते थे. इतना ही नहीं इन अवैध शराब कारोबारियों के पास से लाखों रुपये कीमत की शराब, कंपनियों के रैपर, ढक्कन, सील के अलावा केमिकल बरामद हुआ. मुजफ्फरनगर पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर दिल्ली के शाहदरा में उस फैक्ट्री को भी सील किया है, जंहा बोतलों के ढक्कन और नकली सील तैयार किए जाते थे. इस बड़े मामले के खुलासा किए जाने पर उत्तर प्रदेश सरकार ने मुजफ्फरनगर पुलिस को दो लाख रुपये इनाम के तौर पर दिए जाने की घोषणा की है.