उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगरः अनंतेश्वर महादेव मंदिर में  12 ज्योतिर्लिंगों की स्थापना - 12 ज्योतिर्लिंग स्थापना

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में अनंतेश्वर महादेव मंदिर में 12 ज्योतिर्लिंगों की स्थापना की गई. इस अवसर पर स्थानीय विजय वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि महात्मा सर्वानंद के अथक प्रयास से ज्योतिर्लिंगों की स्थापना हो सकी है. वहीं मंदिर में कॉलोनी वासियों का जमावड़ा लगा रहा.

etv bharat
मंदिर में स्थापित करने के लिए ले जाते ज्योतिर्लिंग.

By

Published : Oct 11, 2020, 6:30 AM IST

मुजफ्फरनगरः जिले की नई मंडी थाना क्षेत्र के गांधी कॉलोनी के अनंतश्वेर महादेव मंदिर में 12 ज्योतिर्लिगों की स्थापना की गई. इससे पूर्व जनपद में किसी भी जगह 12 ज्योतिर्लिंग स्थापित नहीं था. पहली बार नगर की गांधी कॉलोनी में स्थित अनंतेश्वर महादेव मंदिर में इतने ज्योतिर्लिंगों की स्थापना की गई है. इस अवसर पर मंदिर परिसर में कॉलोनी वासियों का जमावड़ा लगा रहा.

साथ ही स्थापना के अवसर पर नगर में एक भव्य शोभायात्रा निकली गई. शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए अनंतेश्वर महादेव मंदिर पर समाप्त हुई. इस अवसर पर कॉलोनी वासियों ने बढ़ चढ़कर योगदान किया. स्थानीय निवासी विजय वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गांधी कॉलोनी में अनंतेश्वर महादेव मंदिर में महात्मा सर्वानंद के अथक प्रयास से भगवान शंकर के 12 ज्योतिर्लिंगों की स्थापना की गई है.

बताया जाता है कि मनोहर लाल रहेजा ने अनंतेश्वर महादेव मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए महात्मा सर्वानंद को मंदिर का पुराना पत्थर हटाकर उसकी जगह ग्रेनाइट और टाइल्स लगाने के लिए दिल खोलकर दान दिया. नगर में ज्योतिर्लिंग की स्थापना के लिए पिछले 5 दिन से लगातार पूजा अर्चना का कार्य चल रहा था. जिसमें गुलशन आहूजा ने भगवान शंकर के शिवलिंगों, कार्तिक एवं नंदी का श्रृंगार कर योगदान दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details