उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाबा ने उधर शपथ ली और इधर चला अतिक्रमण पर बुलडोजर - मुजफ्फरनगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान

यूपी के मुजफ्फरनगर में नगर पालिका और पुलिस की टीम ने अतिक्रमण अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने बुलडोजर के मदद से अतिक्रमण को ढहाया.

अतिक्रमण पर कार्रवाई.
अतिक्रमण पर कार्रवाई.

By

Published : Mar 25, 2022, 9:39 PM IST

मुजफ्फरनगरःएक तरफ जहां शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मुख्यमंत्री की शपथ ले रहे थे. वहीं, दूसरी तरफ मुजफ्फरनगर में बाजारों में अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चल रहा था. नगर पालिका की टीम पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण अभियान चलाते हुए बाजारों से अतिक्रमण हटाया और व्यापारियों का सामान भी जब्त किया. इस दौरान दुकानदारों ने टीम का विरोध किया.

अतिक्रमण ढहाया.

इसे भी पढ़ें-योगी कैबिनेट में मेरठ को क्या मिलेगी जगह? जानें किसकी कितनी बन रही संभावना

गौरतलब है कि नगर में जाम एक बड़ी समस्या बनती जा रही थी. जिसको देखते हुए शुक्रवार को जिला प्रशासन ने नगर के सिविल लाइन थाना और सिटी कोतवाली क्षेत्र के मुख्य बाजारों में अतिक्रमण अभियान चलाया. इस दौरान नगर पालिका की टीम ने बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण को हटवाया. नगर मजिस्ट्रेट अनूप सिंह ने बताया कि यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से चलती रहे, इसके लिए और नगर में अवैध रूप से जो दुकानें लगी हुई है, उसे आलाधिकारियों के निर्देशन अभियान चलाकर हटाया गया. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि नगर में यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से चलती रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details