मुजफ्फरनगर: जनपद की बुढ़ाना कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच उस वक्त मुठभेड़ हो गई, जब पुलिस चेकिंग कर रही थी. चेंकिग के दौरान पुलिस ने बाइक पर आ रहे दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया. इस पर बाइक सवार पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास करने लगे.
जाने क्या था पूरा मामला
जानकारी के अनुसार पुलिस सोमवार की शाम जौला नहर पटरी पर चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान पुलिस को बाइक पर दो संदिग्ध आते दिखाई दिए. पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस को देखकर फायरिंग कर दी और बाइक से भागने लगे. इस पर पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया और जवाब में गोली चलाई. पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश बाइक से गिर पड़ा, जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया.