मुजफ्फरनगर: जिले में सोमवार रात शहर कोतवाली पुलिस की बुढाना मोड़ पर बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गयी. पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया. आरोपी का एक साथी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने मौके से एक तमंचा और बाइक बरामद की है.
पुलिस के मुताबिक, देर शाम शहर कोतवाली पुलिस शामली रोड पर चैकिंग कर रही थी. पुलिस को सूचना मिली कि, हिस्ट्रीशीटर बदमाश सलमान बुढाना मोड़ पर चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए खड़े हैं. शहर कोतवाल प्रभारी आनंद देव मिश्रा ने अपनी टीम के साथ बदमाशों की घेराबंदी की. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की. पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया.