उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: 50 मिनट के अंदर 2 मुठभेड़, दो बदमाश घायल

मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए, जबकि तीन अन्य फरार हो गए. वहीं घायल बदमाशों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़.

By

Published : Sep 28, 2019, 9:30 AM IST

मुजफ्फरनगर:जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का सिलसिला लगातार जारी है. एसएसपी के आदेश पर पूरे जिले में नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी दौरान दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 50 मिनट में दो मुठभेड़ हो गईं, जिसमें एक शराब तस्कर पुलिस की गोली से घायल हो गया, जबकि दूसरा 25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस की गोली का शिकार हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

मामले की जानकारी देते सीओ सदर.

जहां पुलिस ने शराब तस्कर के पास से इनोवा कार में भरी भारी मात्रा में शराब, तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं. वहीं दूसरे 25 हजारी बदमाश के पास से एक बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं, जबकि इनके तीन अन्य साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

दरअसल, दिन ढलते ही मुजफ्फरनगर के पुलिस कप्तान अभिषेक यादव ने जनपद की तमाम थानों की पुलिस को रोड पर उतरकर सघन चेकिंग अभियान चलाने के आदेश दिए थे. एसएसपी के आदेश पर थाना चरथावल पुलिस ने बिरालसी चौकी के निकट चेंकिंग अभियान चलाया हुआ था. तभी एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध सामने से आते दिखाई दिए. पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगे. पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाश पुलिया पर बाईक छोड़कर भागने लगे.

ये भी पढ़ें:मुजफ्फरनगर: सैन्य सम्मान के साथ हुआ BSF जवान का अंतिम संस्कार

पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया. पुलिस ने पूछताछ की तो घायल बदमाश की पहचान 25 हजार के इनामी अले नबी के रूप में हुई है जोकि गोकशी के मामले में वांछित चल रहा था. इसके पास से बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद हुए है.

वहीं दूसरी मुठभेड़ भोपा थाना क्षेत्र के नहर की पटरी पर हुई है, जहां पुलिस को मुखबिर द्वारा क्षेत्र में शराब माफिया द्वारा शराब सप्लाई की सूचना मिली थी, जिस पर भोपा पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया हुआ था. तभी सामने से एक इनोवा कार आती दिखाई दी तो पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो कार चालक कार छोड़कर पुलिस पर फायर करके भागने लगा. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो एक शराब तस्कर घायल हो गया जबकि उसके दो अन्य साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर पुलिस ने दिव्यांशी हत्याकांड का किया खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने शराब तस्कर के पास से इनोवा कार में रखी लाख रुपये कीमत की तस्करी कर लाई गई शराब, तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं. घायल बदमाश की पहचान प्रवीण निवासी पानीपत हरियाणा के रूप में हुई है. घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details