मुजफ्फरनगर:शाहपुर थाना क्षेत्र के खतौला मोड़ के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. वहीं बदमाशों की गोली लगने से सिपाही भी घायल हो गया. दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पकड़े गए बदमाश के पास से एक तमंचा और एक बाइक बरामद की गई है.
मुजफ्फरनगर: पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, एक बदमाश समेत सिपाही घायल - मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ हो गई. इस दौरान गोली लगने से एक बदमाश और एक सिपाही घायल हो गया. दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़.
क्या है पूरा मामला-
- मामला जनपद के शाहपुर थाना क्षेत्र का है.
- यहां पुलिस ऑपरेशन क्लीन के तहत गश्त कर रही थी.
- इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली दो बदमाश किसी घटना को अंजाम देने आ रहे हैं.
- घेराबंदी कर पुलिस ने बाइक सवार दोनों बदमाशों को रुकने के लिए कहा.
- जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी.
- बदमाशों की ओर से चली गोली से एक सिपाही प्रेमपाल घायल हो गया.
- पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया.
- इस दौरान उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया.
आज पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक सिपाही और गिरफ्तार बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं फरार बदमाश की तलाश की जा रही है. पकड़े गए शातिर बदमाश पर गंभीर धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं.
-विजय प्रकाश सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी