उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश, साथी फरार - police encounter in muzaffarnagar

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान बाइक सवार एक शातिर लुटेरा पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया.

अस्पताल में भर्ती घायल बदमाश.

By

Published : Aug 14, 2019, 9:07 AM IST

मुजफ्फरनगर: जिले के खतौली थाना क्षेत्र के मीरापुर रोड पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. पुलिस द्वारा बदमाशों की घेराबंदी करने के दौरान मुठभेड़ हो गई, जिसमें गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया.

मुठभेड़ की जानकारी देते सतपाल अंतिल, एसपी सिटी.

क्या है पूरा मामला-

  • मामला जिले के खतौली थाना क्षेत्र का है.
  • पुलिस चेकिंग के दौरान बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई.
  • मुठभेड़ में गोली लगने से एक शातिर लुटेरा सचिन घायल हो गया.
  • बदमाश का एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा.
  • घायल बदमाश के कब्जे से बाइक, तमंचा और पांच कारतूस बरामद हुए हैं.
  • पुलिस ने शातिर घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
  • फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जंगलों में सर्च ऑपरेशन किया, लेकिन बदमाश कहीं नहीं मिला.

पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश सचिन निवासी गांव दुधाहेड़ी थाना मंसूरपुर का है. सचिन एक शातिर किस्म का अपराधी है. जिस पर, लूट, गैंगस्टर और गुंडा एक्ट समेत कई आपराधिक मुकदमे थानों में दर्ज हैं.
-सतपाल अंतिल, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details