उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

15 जनवरी को होगा रोजगार मेले का आयोजन, डीएम ने दी जानकारी - मुजफ्फरनगर समाचार

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में 15 जनवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. डीएम सेल्वा कुमारी जे ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में विभिन्न क्षेत्रों की लगभग 20 से 40 कंपनियां प्रतिभाग करेंगी.

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे

By

Published : Jan 8, 2021, 8:10 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा समय-समय पर ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है. इस बार 15 जनवरी को श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज परिक्रमा मार्ग में जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान और कौशल विकास मिशन के सयुंक्त प्रयासों से वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों की लगभग 20 से 40 कंपनियां प्रतिभाग करेंगी.

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि साक्षात्कार में भाग लेने हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय में विभागीय पोर्टल पर भी आनॅलाइन अनिवार्य रूप से पंजीकृत होना चाहिए, जिसके लिए अभ्यार्थी स्वयं जन सेवा केन्द्र या कंप्यूटर सेंटर पर जाकर भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं. पंजीकरण के पश्चात अभ्यर्थी रोजगार मेले के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.

डीएम ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में जिला सेवायोजन कार्यालय में उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. उक्त वृहद रोजगार मेले में भाग लेने हेतु कोविड-19 के नियमों का पालन जैसे, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करना भी पूर्णतः अनिवार्य होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details