उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर के जिला चिकित्सालय में कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन - मुजफ्फरनगर जिला चिकित्सालय

यूपी के मुजफ्फरनगर में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने सरकार के विरुद्ध जमकर अपना रोष जताया.

जिला चिकित्सालय में कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
जिला चिकित्सालय में कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Feb 20, 2021, 3:24 PM IST

मुजफ्फरनगर: जनपद में स्थित जिला चिकित्सालय में शुक्रवार को राज्य कर्मचारी सयुंक्त परिषद के सदस्यों ने अपनी 18 सूत्रीय मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी महिला और पुरुष कर्मचारियों ने जिला चिकित्सालय में अपने-अपने काम को छोड़कर धरना प्रदर्शन में भाग लिया. उन्होंने सरकार के विरुद्ध जमकर अपना रोष जताया.

राज्य कर्मचारी सयुंक्त परिषद के जिलाध्यक्ष संजीव लाम्बा ने बताया कि यह विरोध 27 फरवरी तक चलेगा. उसके बाद प्रदर्शन के द्वितीय चरण में 18 मार्च को जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना दिया जायेगा. संजीव लाम्बा ने बताया कि सरकार से कई बार वार्ता हो चुकी है. सरकार उनकी मांगों को मान भी लेती है, लेकिन लागू नहीं करती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details