मुजफ्फरनगरःजनपद के खतौली शुगर मिल में बुधवार को एक कर्मचारी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में चैन कुप्पी से झूलता मिला. शव को देख पूरे शुगर मिल परिसर में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बता दें कि खतौली थाना क्षेत्र के शुगर मिल में चैन कुप्पी से कर्मचारी का शव फांसी पर लटकता मिला. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के अनुसार खतौली शुगर मिल में कर्मचारी महेंद्र शर्मा (60) पुत्र ज्ञान चंद शर्मा शुगर मिल में फीडरमैन के पद पर तैनात था. बुधवार के तड़के अचानक उसका शव चैन कुप्पी पर फांसी के फंदे से झूलता मिला.