मुजफ्फरनगर:जिले में पावर कॉरपोरेशन की एक बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. जिले के थाना छपार क्षेत्र के गांव दतियाना में टेंपो चालक एक व्यक्ति के घर बिना बिजली का कनेक्शन लिए 18,225 रुपये का बिल आ गया. इस बारे में पीड़ित परिवार का कहना है कि उनके घर में बिजली कनेक्शन ही नहीं है. वहीं विद्युत विभाग द्वारा पीड़ित जयवीर के मोबाइल पर 18,225 का बिजली का बिल भेज दिया गया है, जिससे पीड़ित व्यक्ति सदमे में है. पीड़ित टेंपो चालक ने जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देकर इस मामले की जांच कराने की गुहार लगाई है, साथ ही बिजली बिल को समाप्त करने का अनुरोध किया है.
मुजफ्फरनगर: घर में नहीं है बिजली कनेक्शन, बिल आया 18,225 रुपये - मुजफ्फरनगर खबर
यूपी के मुजफ्फरनगर में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां बिजली विभाग द्वारा एक टेंपो चालक के मोबाइल पर 18,225 रुपये का बिजली बिल भेज दिया गया. पीड़ित का कहना है कि उसके घर में बिजली कनेक्शन ही नहीं है, इसके बावजूद बिजली बिल आया है. इस मामले में उसने डीएम से पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है.
जयवीर ने बताया कि अब पिछले कुछ महीने से विद्युत विभाग द्वारा उसके मोबाइल फोन पर बिजली बिल अदा करने का संदेश आ रहा है, उसकी शिकायत उसके द्वारा विद्युत विभाग में भी की गई, लेकिन फिर भी बिजली बिल अदा करने का मैसेज प्रति माह निरंतर आ रहा है.
जयवीर ने बताया कि पहले उसके पास 15,000 और 16,000 रुपये के बिजली बिल के संदेश आए थे, लेकिन सितंबर महीने में उसके मोबाइल पर 18,225 रुपये बिजली बिल अदा करने का संदेश आया. पीड़ित जयवीर ने बताया कि इस मामले में उसने जिला अधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देकर विद्युत विभाग की लापरवाही उजागर करते हुए फर्जी बिजली बिल समाप्त किए जाने की गुहार लगाई है.