उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसान से रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ जेई - Pawanavali Power House

मुजफ्फरनगर में मेरठ की विजिलेंस टीम ने बिजली विभाग के एक जेई को एक किसान से 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी अवर अभियंता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर यह कार्यवाही की गई है.

रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ जेई
रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ जेई

By

Published : Jan 7, 2021, 7:23 PM IST

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार में भले ही जीरो टॉलरेंस के दावे पेश किए जा रहे हो, लेकिन प्रदेश में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिले के खतौली कोतवाली क्षेत्र में मेरठ की विजिलेंस टीम ने गुरुवार को बिजली विभाग के एक अवर अभियंता (जेई) को एक किसान से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.

पवनावली बिजली घर पर तैनात अवर अभियंता मोहर सिंह एक किसान से उसके कटे हुए ट्यूबेल के बिजली कनेक्शन को जोड़ने के बदले 30 हजार रुपए की मांग कर रहा था. वह किसान द्वारा लाख मन्नत करने के बाद भी रिश्वत लिए बगैर काम करने को तैयार नहीं था. मामले की शिकायत पीड़ित किसान ने विजिलेंस मेरठ के सरकारी नंबर पर की, जिसके बाद मेरठ विजिलेंस की टीम ने गुरुवार को मुजफ्फरनगर पहुंचकर अवर अभियंता मोहर सिंह को 30 हजार की नकदी लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी अवर अभियंता के खिलाफ खतौली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details