उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में कोरोना के आठ पॉजिटिव मरीज - muzaffarnagar corona cases

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में कोरोना के आठ एक्टिव केस मिले हैं. संक्रमित मरीजों की केस हिस्ट्री से पता चला है कि वह दूसरे प्रदेशों से आए हैं. बता दें कि हाल ही में जनपद कोरोना मुक्त हुआ था.

muzaffarnagar news
एडीएम आलोक कुमार.

By

Published : May 21, 2020, 10:48 AM IST

Updated : May 21, 2020, 3:44 PM IST

मुजफ्फरनगर:कोरोना के संक्रमण से मुक्त हो चुके मुजफ्फरनगर में आठ संक्रमित मरीज हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी हाल ही में दूसरे राज्यों से आए थे. जिला प्रशासन ने एहतियातन इन्हें क्वारंटाइन किया था. इस दौरान हुए टेस्ट में इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

प्रवासियों से फैल रहा कोविड-19 संक्रमण

एडीएम आलोक कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि हमने जांच के लिए 83 सैंपल भेजे थे, जिनमें आठ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह सभी लोग हाल ही में दूसरे राज्यों से वापस आए हैं. नियमानुसार सभी को क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था. सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. लैब से प्राप्त रिपोर्ट से आठ लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. इससे पहले जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 24 तक पहुंच गई थी. हाल ही में सभी को संक्रमण मुक्त होने पर अस्पताल से छुट्टी मिली थी.

आलोक कुमार ने बताया कि हम रोज बड़ी संख्या में सैंपल जांच के लिए भेजते हैं. शनिवार को जनपद पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गया था, लेकिन रविवार को तीन, सोमवार को एक और बुधवार को चार लोग कोरोना पॉजिटिव मिले. इसलिए जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या फिर से आठ पहुंच गई है.

Last Updated : May 21, 2020, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details