मुजफ्फरनगर :कोविड-19 को लेकर जनपद में शनिवार और रविवार लागू वीकेंड लॉकडाउन के बीच लोग आज ईद-उल-अजहा की नमाज अपने-अपने घरों में अदा कर रहे हैं. इसी दौरान सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. महामारी के चलते लोग जहां घरों से बाहर कम निकले, तो वहीं सभी धार्मिक स्थलों पर पुलिस का पहरा लगातार बरकरार है.
कोरोना खात्मे को लेकर उठे नमाजियों के हाथ
कोरोना काल के भयावह माहौल में सरकारी नियमों का पालने करते हुए बकरीद की नमाज घरों में ही अदा की गई. मुस्लिम समुदाय ने पूरे खुलूस के साथ घरों में नमाज अदा करते हुए हवा में कोरोना महामारी से हिंदुस्तान को निजात दिलाने की दुआएं मांगी.
मस्जिद अकबर खान के पैस इमाम मुफ्ती उस्मान ने कहा कि कोरोना महामारी में पूरा वर्ग प्रशासन के साथ शुरू से रहा है और हर सूरत में हमारा साथ हमेशा हुक्मरानों के साथ रहेगा. उन्होंने कहा कि आज सभी ने बकरीद की नमाज घरों में सामाजिक दूरी बरकरार रखते हुए अदा की है. हमारा प्रयास जल्द इस बीमारी से हमें दूर करेगा.